तुम जिन्दगी में आ तो गये हो, मगर ख्याल रखना,
❤️ हम जान दे देते हैं मगर जाने नहीं देते ! ❤
जान हर बात पर मुँह फुला लेते हो ,
पिछले जन्म में गुबारा थे क्या ?
तुमसे एक बार कॉल पर बात हो जाय
तो दिन भर की सारी टेंशन खत्म हो जाती है.
गलती तुम्हारी हो या मेरी ,
पर ये रिश्ता तो हमारा है.
मेरी ज़िन्दगी मेरी जान हो तुम,
मेरी सुकून का दूसरा नाम हो तुम.
कभी नज़र न लगे तेरी मुस्कान को,
दुनिया की हर ख़ुशी मिले मेरी जान को