सारी दुनिया पानी मे हे,
लेकीन मेरा मन मेरी रानी मे हे.
यूँ तेरा मुस्कुरा कर मुझे देखना,
मानो जैसे सब कुछ कुबूल है तुझे.
जब भी मैंने तुम्हे मिस किया,
तुम्हारी फोटो को जोर से Kiss किया.
आपकी इतनी सुन्दर आंखें है,
जिसे देखते ही खोने का मन करता है.
आपकी मुस्कान को देखने के लिए ये दिल बेताब रहता है.
तुम्हारी दोस्ती की मुझे चाह थी, और तुम्हारा प्रेमी बनने का मेरा सपना था ।