Typing speed kaise badhaye | 10 दिन में स्पीड बढ़ाएं

Typing ki speed kaise badhaye

typing speed kaise badhaye

Typing speed kaise badhaye

आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि आप अपनी टाइपिंग स्पीड को कैसे बढ़ा सकते है. दोस्तों टाइपिंग स्पीड को बढाने के लिए आपको टाइपिंग करते समय बहुत से महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखना पड़ता है. जैसे –

टाइपिंग करते समय ये गलती न करें

  1. ध्यान रहे टाइप करते समय कीबोर्ड कि तरफ न देखें
  2. टाइपिंग करते समय आपको अपने लेफ्ट हथेली के अंगूठे को यूज नहीं करना है.
  3. टाइपिंग करते समय कभी भी अपने हाथों को कीबोर्ड के सहारे न रखें
  4. बैक स्पेस बटन का ज्यादा यूज़ न करें

टाइपिंग करने से पहले इसका स्मरण कर ले

Typing speed kaise badhaye | 10 दिन में स्पीड बढ़ाएं
  • टाइपिंग करते समय  इन बातों को ध्यान दे
  1. सीधे बैठे
  2. अपने पैर फर्श पर सपाट रखे
  3. कोहनी को बगल में झुका के रखे
  4. टाइपिंग करने से पहले अपनी हथेली कि उँगलियों को कीबोर्ड पर नियम के अनुसार सेट कर ले.
  5. मोनिटर की तरफ देखे
  6. हमेशा दस मिनट का समय टारगेट करें
  7. हमेशा ms Word  पर टाइपिंग करें
  8. इंग्लिश न्यूज़पेपर की टाइपिंग करें
  9. छोटे – छोटे पैराग्राफ को टाइप करे (पैराग्राफ के अनुसार)
  10. स्पसेबार का उपयोग राईट हाथ के अंगूठे से करें
  11. जितना हो सके उतना कम बैकस्पेस बटन यूज़ करें
  12. टाइपिंग करते समय अपने से बड़े को अपने पास बैठा ले जिससे आपका डर दूर होगा.

How to type Hindi typing

MS Word में हिंदी टाइपिंग के लिए आप हिंदी फॉण्ट जैसे Kruti Dev, देवनागरी को सेलेक्ट करें. इसके बाद आप हिंदी टाइपिंग कर सकते है.

How to learn hindi typing in computer?

कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग के लिए आप MS word में टाइप करें लेकिन उसके लिए आपको हिंदी फॉण्ट Kruti Dev, देवनागरी को सेलेक्ट करना होगा. उसके बाद आप हिंदी टाइपिंग चार्ट को याद करें. हिंदी टाइपिंग चार्ट आपको नीचे दिया गया है.

How can I learn Hindi typing in English keyboard?

English कीबोर्ड में हिंदी टाइपिंग करने के लिए आपको Hindi Typing Chart को पढना होगा जिससे इंग्लिश में किस Word को प्रेस करने से हिंदी का कौन सा शब्द आएगा. ये आपको मालूम हो जायेगा. चार्ट आपको नीचे दिया जा रहा है.
Hindi Typing Chart
Hindi Typing Chart

Typing speed kaise badhaye 

Leave a Comment