Scalping trading meaning in Hindi – स्केपलिंग ट्रैडिंग क्या है ?

Scalping trading meaning in Hindi 1

Scalping trading meaning in Hindi

Scalping Trading का मतलब हिंदी में “कालाबाजारी व्यापार” होता है. लेकिन इसे अगर आसान भाषा में समझे तो नियमों से हाट के ट्रेडिंग करने को scalping trading कहते है.

What is scalping trading / स्कैल्पिंग ट्रैडिंग क्या है ?

जब आप शेयर मार्केट में इंट्राडे ट्रेडिंग करते है तब आप एक ही दिन के अंदर शेयर मार्केट के खुलने और बंद होने के बीच शेयर को खरीदते औए बेचते है, क्योंकि यह एक नियम है कि इंट्राडे ट्रेडिंग में शेयर को कम दाम में खरीदना और ज्यादा दाम में बेचना और मुनाफा कमाना |

इंट्राडे ट्रेडिंग में आपको शेयर के दाम कम होने का इंतजार करना पड़ता है ताकि आप शेयर खरीद सके | और फिर शेयर की कीमत के बढ़ने का इंतजार करना पड़ता है. ताकि आप शेयर ज्यादा दाम में बेच कर मुनाफा कमा सके Scalping Trading में ऐसा नही होता |

Scalping Trading में आप सबसे ज्यादा उछाल वाले शेयर को चुनते है. इसके बाद आप उसको पूरी margin money के साथ खरीद लेते है और फिर उस शेयर की कीमत कुछ पैसे बढ़ जाने पर उसे बेच देते है |

स्कालिपिंग ट्रेडिंग एक ऐसी ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी ही जिसमे आप किसी भी शेयर को कुछ सेकंड और मिनिट के लिए खरीदते है और शेयर का भाव जैसे ही थोडा बढ़ता है आप उसे बेच देते है. स्काल्पिंग ट्रेडिंग ज्यादा क्वांटिटी के साथ की जाती है क्यूंकि आपको शेयर का भाव थोडा सा ही बढ़ते ही उसे बेच देना होता है.

स्काल्पिंग ट्रेडिंग में आप बहुत की कम समय में शेयर को खरीद के बेच देते है या बेचे हुए शेयर को कुछ ही सेकंड्स या मिनिट में खरीद लेते है. मतलब स्काल्पिंग ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी में शेयर में आये थोड़े से भी उछाल या गिरावट को पकडके उससे मुनाफा कमाने का हेतु होता है |

स्कैल्पिंग ट्रेडिंग में बहुत ही छोटी समय अवधि के टाइम फ्रेम का उपयोग किया जाता है अगर आप किसी इंडिकेटर, मूविंग एवरेज, या कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न का उपयोग करते है तो आप शोर्ट टाइम फ्रेम का उपयोग करते है.

आइए एक उदाहरण से समझते है – अपने एक शेयर को चुना जिसपर सबसे ज्यादा उछाल आता है. अपने निर्णय लिया कि आप इस पर 10,000 रुपये के साथ scalping trading करेंगें. आप जिस शेयर पर स्कैल्पिंग ट्रेडिंग करने वाले है उसकी कीमत अभी 120 रुपये प्रति शेयर चल रही है.

अब आपके trading account में अपने 10,000 रुपये डाले, आपको आपके trading account पर 5 गुना margin मिला है तो अपने 4 गुना margin money के साथ 120 रुपये प्रति shares की कीमत वाले शेयर को 50,000 रुपये में खरीद लिया और जैसे ही share की कीमत 120.25 रूपए/पैसे प्रति शेयर हुई. सारे शेयर बेच दिए और 25 पैसे प्रति शेयर की कीमत पर मुनाफा कमा लिया इसे Scalping Trading कहते है |

एक बात हमेशा ध्यान रखे कि भले ही आप scalping trading कर रहे है लेकिन stop loss लगाना न भूले |

Scalping trading के फायदे और नुकशान –

अब हम Scalping trading meaning in Hindi आर्टिकल में स्कैल्पिंग ट्रेडिंग के फायदे और नुकशान के बारे में डिटेल्स में जानेंगे अगर आप स्कैल्पिंग ट्रेडिंग कर रहे है तो आपको क्या ध्यान रखना चाहिए और स्कैल्पिंग ट्रेडिंग में कब बड़ा नुकशान हो सकता है इनके बारे में भी जानेंगे –

  • स्कैल्पिंग ट्रेडिंग में बहुत कम समय में ज्यादा मुनाफा मिलता है.
  • दिन में आप कई ट्रेड ले सकते है और ज्यादा मुनाफा कमा सकते है.
  • समय का बचाव होता है जब की इंट्राडे ट्रेडिंग में आपको पूरा दिन ट्रेडिंग के लिए देना पड़ता है.
  • स्कैल्पिंग ट्रेडिंग में ज्यादा क्वांटिटी में शेयर ख़रीदे या बेचे जाते है जिनके कारण आपको ज्यादा नुकशान होने का खतरा रहता है.
  • स्कैल्पिंग ट्रेडिंग करते समय अचानक शेयर मार्किट में बड़ी गिरावट आ गयी तो ज्यादा क्वांटिटी के कारण बहुत नुकशान हो सकता है.
  • गलत निर्णय स्कैल्पिंग ट्रेडिंग में बड़े नुकशान का कारण बन सकता है |

निष्कर्ष:

Scalping trading meaning in Hindi आर्टिकल में अब आपको स्काल्पिंग ट्रेडिंग क्या होती है और कैसे करते है इनकी जानकारी मिल चुकी होगी |

स्कैल्पिंग ट्रेडिंग का आशय कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाना होता है स्कैल्पिंग ट्रेडिंग के लिए आपको अनुभव और टेक्निकल एनालिसिस का ज्ञान होना जरुरी है स्कैल्पिंग ट्रेडिंग एक रिस्की ट्रेडिंग है जिसे सोच समज कर करनी चाहिए वर्ना इसमें बहुत हानि हो सकता है |

Scalping trading meaning in Hindi Video

Leave a Comment