Akshay Kumar Raksha Bandhan (रक्षाबंधन) फिल्म

Akshay Kumar Raksha Bandhan Movie Download 2022

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक साल में दूसरी बार अपनी फिल्मों के जरिए धमाका करने वाले हैं भूमि पेडनेकर के साथ उनकी फिल्म रक्षा बंधन अगस्त 2022 में रिलीज होने वाली है खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार एक साल में दूसरा धमाका करने के लिए तैयार हैं

रक्षा बंधन आगामी भारतीय हिंदी-भाषा की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जो आनंद एल राय द्वारा निर्देशित और हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित है। यह ज़ी स्टूडियोज, कलर येलो प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा निर्मित है। फिल्म में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर हैं। संगीत हिमेश रेशमिया द्वारा रचित है। यह रक्षा बंधन और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 11 अगस्त 2022 को नाटकीय रूप से रिलीज होने वाली है।

कहानी

4 बहनों में सबसे बड़े और इकलौते भाई लाला केदारनाथ एक चाट की दुकान चलाते हैं जिसे उनके पिता ने शुरू किया था। लाला ने अपनी कमजोर माँ से उसकी मृत्यु पर वादा किया कि वह तभी शादी करेगा जब वह अपनी बहनों की शादी पहले उपयुक्त घरों में करने की जिम्मेदारी को पूरा करेगा। अपने पारिवारिक मूल्यों को कायम रखते हुए अपनी बहनों की शादी कराने के लाला के अथक प्रयास इस प्रकार हैं।

वहीं, निजी मोर्चे पर भी लाला को अपने बचपन के प्यार सपना के साथ रोमांटिक लाइफ में हिचकी का सामना करना पड़ता है। हालांकि, लाला की अपनी बहनों के प्रति प्रतिबद्धता उसकी और सपना की प्रेम कहानी को आगे बढ़ाने के लिए एक बड़ी बाधा है। लाला की मन्नत के महत्व को समझते हुए सपना अपने लक्ष्य के पूरा होने तक इंतजार करने का फैसला करती है।

रिलीज़ की तारीख – 11 अगस्त 2022 (भारत)
उद्गम देश – भारत
भाषा – हिन्दी

रक्षाबंधन का त्योहार

रक्षा बंधन हिंदुओं का एक पवित्र त्योहार है इस त्योहार को श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। रक्षा बंधन के त्योहार के साथ ही हिंदुओ के सावन महीने का अंत भी हो जाता है। रक्षा बंधन के दिन बहने अपने भाइयों की कलाई पर राखी या धागा बांधती हैं। इसके अलावा बेटी भी अपने पिता को Rakhi बांधती और बुआ अपने भतीजों को भी राखी बांधती है। राखी बांधने के बदले भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं और हर समय उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं।

Raksha Bandhan क्यों मनाया जाता है इसके पीछे कई कहानियां हैं। भविष्यपुराण के मुताबिक इस दिन इन्द्र ने दैत्यों को हराया था। इसके अलावा राजा बलि और माता लक्ष्मी की कहानी भी रक्षाबंधन की शुरुआत का कारण बताई जाती है। भारत में त्योहार हजारो वर्षों से मनाया जा रहा है महाभारत में द्रोपदी ने भी भगवान कृष्ण को राखी बांधी थी। एक ऐतिहासिक प्रसंग के मुताबिक मेवाड की रानी कर्मावती को जब यह बात पता चली कि बहादुरशाह उनके राज्य पर हमला कर रहा है तो उन्होंने हुमायूं के पास राखी भेजी। हुमायूं ने राखी लाज रखते हुए रानी कर्मावती रक्षा की थी।

भारत में Rakshabandhan का त्योहार कई स्थानों पर आयोजित किया जाता है भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री आवास पर भी इस त्योहार को मनाया जाता है। दक्षिण भारत में रक्षा बंधन को अवनि अवित्तम कहा जाता है।

Raksha Bandhan 2022 Date: रक्षा बंधन कब है?

Thursday, 11 August

जानें-तारीख, शुभ मुहूर्त और राखी बांधने की सही विधि

रक्षा बंधन की तिथि

रक्षा बंधन का त्योहार सावन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस वर्ष सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि गुरुवार, 11 अगस्त को सुबह 10:38 से प्रारंभ होकर शुक्रवार, 12 अगस्त को सुबह 07:05 मिनट पर समाप्त होगी. उदया तिथि होने के कारण रक्षा बंधन का शुभ पर्व 11 अगस्त को ही मनाया जाएगा l

रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त

रक्षा बंधन पर अबूझ मुहूर्त को ध्यान में रखकर राखी बांधना शुभ माना जाता है. इस बार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 09 बजकर 28 मिनट से लेकर रात 09 बजकर 14 मिनट तक रहेगा. इस दिन सुबह 05 बजकर 48 मिनट से 06 बजकर 53 मिनट तक रवि योग रहेगा. जबकि शाम 06 बजकर 55 मिनट से रात 08 बजकर 20 मिनट तक अमृत योग रहेगा l

रक्षा बंधन मनाने की विधि

रक्षाबंधन पर एक थाली में रोली, चन्दन, अक्षत, दही, राखी, मिठाई और घी का एक दीपक रखें. पूजा की थाली से पहले भगवान की आरती उतारे. इसके बाद भाई को पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख  करवाकर बैठाएं. भाई के माथे पर तिलक लगाएं और फिर रक्षासूत्र बांधें. भाई की आरती उतारने के बाद उसे मिठाई खिलाएं और उसकी लंबी उम्र की कामना करें l

NEW Raksha Bandhan Movie Free Download

Most Popular Raksha Bandhan Movie Free Download

Leave a Comment