Maihar Temple Story in Hindi – मैहर मंदिर कि रोचक कहानी

maihar temple story in hindi
maihar devi temple history in hindi

 Maihar temple story in Hindi

मैहर मध्यप्रदेश के सतना जिले में स्थित है. और ये देश के 108 शक्तिपीठों में से एक है. मैहर माता को यहाँ के निवासी माई कहते है. कहा जाता है कि इस स्थान पर माता सती का हार गिरा था जिसके कारण इसका नाम मैहर पड़ा. मैहर माता का मंदिर त्रिकूट पर्वत मालाओं के बीच 600 फीट कि ऊंचाई पर स्थित है. आप मैहर रेल और बस या  मोटर वाहन से भी जा सकते है. यहाँ का रेलवे स्टेशन बहुत ही छोटा है. लेकिन ज्यादातर गाड़ियाँ यहाँ रूकती है.

यहाँ रोज हजारों कि संख्या में दर्शनार्थी आते है. लेकिन यहाँ सबसे अधिक दर्शनार्थी नवरात्रों के दिनों में आते है. मैहर माता का मंदिर पहाड़ के ऊपर स्थित है. और आप सीढियों या लिफ्ट से भी मैहर मंदिर तक जा सकते है.

Maihar Me kitni sidhi hai

Maihar Me kitni sidhi hai
Maihar Me kitni sidhi hai
मैहर मंदिर में 1006 सीढियाँ हैं. यदि आपको सीढ़ियाँ चढ़कर जाना है तो आपको 1006 सीढियाँ चढ़नी होगी.
आल्हा उदल का आखाड़ा
आल्हा उदल का आखाड़ा

मैहर में और भी दर्शनीय स्थल है जैसे –  आल्हा उदल का आखाड़ा . ये मैहर मंदिर से 2 किलोमीटर दूर स्थित है.अखाड़े के पास ही तालाब है और कहा जाता है कि किसी भी ऋतू में तालाब के जल का स्तर घटता नहीं है.

Leave a Comment