Maa par Shayari in Hindi – हैप्पी मदर्स डे शायरी

Maa par Shayari in Hindi

माँ घर में सभी का ध्यान रखती है, इसीलिए हम सभी को अपनी माँ का देखभाल करना चाहिये, जब भी माँ को आपसे कोई काम हो, तो ज़रूर उनकी सहायता करें । मैं भी अपनी माँ का पूरा ख्याल रखता हूँ यहाँ तक कि मैं रसोई के काम में भी माँ की सहायता करता हूँ। माँ हम सब को हमेशा अच्छी बात सिखाती है, और हमारी सफलता की दुआ करती है. दोस्तों माँ की दुआ कभी खाली नहीं जाती, इसलिए जब तक जान रहे तब तक माँ की सेवा करते रहे.

Maa par Shayari in Hindi

मुझ को यक़ीं है सच कहती थीं
जो भी अम्मी कहती थीं
जब मेरे बचपन के दिन थे चाँद
में परियाँ रहती थीं

Happy mother day

गिनती आज भी नही आती मेरी माँ को..
मैं एक रोटी माँगता है
वो हमेशा.
2 ही ले के आती है।

Maa par Shayari in Hindi

ये ज़िन्दगी है जनाब,
मां नहीं जो हर वक्त प्यार दे…

माँ की एक दुआ जिन्दगी बना देगी
खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी
कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी

औरत मोहताज नहीं
किसी गुलाब की..
वो खुद बाग़बान है।
इस कायनात की..

लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती
बस एक माँ है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती

जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है
माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है।

खूबसूरती की सीमा देखी,
जब मैंने मुस्कुराती हुई अपनी माँ देखी।

Happy Mother Day Web Stories

Follow us On Instagram

Leave a Comment