Keyword kya hai | keyword meaning in hindi

Keyword kya hai

आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की  इस बढ़ते कम्पटीशन में हम अपने ब्लॉग /वेबसाइट के लिए best Keyword Research कैसे करते है.

तो चलिए सबसे पहले यह जान लेते है कि आखिर ये कीवर्ड क्या होते और ये हमारी वेबसाइट क्या काम करते है. वेबसाइट में कीवर्ड को उपयोग में लाने से हमारी वेबसाइट को कितना फायदा होगा.

कीवर्ड क्या है और ये हमारी वेबसाइट के लिए क्यों जरुरी है उसी के बारें में आज हम बात करेंगे. Keyword एक Phrase या sentence है. जिसकों हम और आप अपने आर्टिकल को describe करने के लिए title में इस्तेमाल करते है.

एक यूजर के लिए कीवर्ड प्रश्न का काम करता है परन्तु एक Web Developer या Blogger के लिए यूजर का प्रश्न ही कीवर्ड के रूप में काम करता है. जैसे यदि यूजर को वेबसाइट बनाना सीखना है.

तो यूजर Google या अन्य सर्च इंजन पर सर्च पर कुछ इस प्रकार से सर्च करेगा – How to create a website, Website kaise banaye, website kaise banate hai. तो ये है यूजर का प्रश्न और हम Blogger या Web डेवलपर के लिए यूजर का प्रश्न ही कीवर्ड होता है.

Types of keywords in SEO

  1. Short Tail keyword
  2. Long Tail Keywords
  3. LSI Keywords

Short Tail keyword

Short Tail keyword में 4 से 15 तक वर्ड्स होते है. इसलिए इसे Short Tail बोला जाता है. आइये इसके कुछ उदहारण देख लेते है EX- Free Ebooks, Free Jio Phone.

Long Tail Keywords

Long Tail keywords ki lenght 4 से अधिक होती है. इसलिए इसे Long Tail बोला जाता है. इसके उदाहरण कुछ इस प्रकार है – How to Make a Website,Facebook से पैसा कमाने के तरीके, डोमेन क्या है. आप जब भी कोई आर्टिकल लिखे तो आप सभी आर्टिकल में Long Tail कीवर्ड का उपयोग जरूर करें.

यदि आप Long Tail Keyword का इस्तेमाल करेंगे तो Short Tail कीवर्ड में आप बड़ी ही आसानी से रैंक कर सकते है. जैसे – “9+ Best way to earn Money Online” अब इस कीवर्ड में यदि आप देखेंगे तो “Earn Money Online” जो कि यह short कीवर्ड है. वो भी इस long कीवर्ड में शामिल है.तो जब अभी आप long कीवर्ड में रैंक करेंगे तो short कीवर्ड में रैंक अपने आप होगा.

LSI Keywords

LSI का पूरा नाम – Latent Semantic Indexing है. ये एक तरीका है जिसके जरिये आप ये पता लगा सकते है कि पोस्ट में इस्तेमाल किए गए कीवर्ड और content के बीच में क्या Relationship है.

आपके पेज के content को जब भी Search Engine के bots Crawl करते है, तो जितने भी common शब्द या pharse है, उनको search engine के bots, keyword के जैसे Identify करता है. Phrase stuffing को पता लगाने के लिए भी काम करता है.

LSI आपके पेज title के साथ मिलते जुलते प्रतिशब्द को content के अंदर ढूढता है. जिससे LSI को ये पता चलता है की आप एक words को कितनी बार इस्तेमाल किये हो. अपने पेज में Random जगह पे Phrase या tiitle का उपयोग करके आप सर्च engine को बेवकूफ नहीं बना सकते हो. इसलिए ये गलती कभी मत करें.

Keyword Density क्या है?

इसे हम keyword का घनत्व भी बोल सकते है. यह ये बताता है कि एक कीवर्ड एक आर्टिकल में कितनी बार मौजूद है. पुरे text में जितने words है, उन words की तुलना में कितनी बार keyword का इस्तेमाल किया गया है.

जैसे – एक आर्टिकल में 100 words है उनमे आपका keyword 3 बार है तो अब कीवर्ड density 3% हुआ. जो कि सर्च engine के अनुसार High Keyword Density SEO के लिए एक अच्छा संकेत है.

याद रहें अगर आप एक ही कीवर्ड को बार बार इस्तेमाल कर रहे है तो यह गलत है. इसको Keyword Stuffing कहते है. अगर ऐसा आप करते हो तो आपका पेज Google सर्च में दिखाई ही नहीं देगा.

जब भी search engine के bots पेज को crawl करते है तब वो keywords का crawl करते है. जिससे उनको ये पता चल जाता है कि आपका पेज कौन से keyword पे रैंक किया गया है. अपने पुरे लेख में 3% से ज्यादा Keyword density नहीं होना चाहिए.

हो सके तो 1 से 2 % रखने की कोशिश करें. आपको कीवर्ड stuffing से बच के रहना है. आप अपने main Keyword पे जितना ज्यादा फोकस करेंगे उतना जल्दी आपका पेज रैंक होगा. हमेशा एक long tail कीवर्ड पर ध्यान दे.

keyword Placement कहाँ होना चाहिए

पोस्ट के सही स्थान पे कीवर्ड place करना भी अपने आप में एक बहुत बड़ी कला है. और ये कला आपको Blogging करते – करते ही अपने आप मिल जाएगी. लेकिन फिर भी कुछ इस प्रकार से कीवर्ड की प्लेसमेंट कर सकते है.

    • keyword को title में रखें
    • अपने पहले paragraph में कीवर्ड का इस्तेमाल करें
    • Image के Alt Tag में कीवर्ड का इस्तेमाल करें
    • Heading और Subheading ( H2 और H3 Tag)में कीवर्ड का उपयोग करें

अब बात आती है कि सही तरीके से कीवर्ड सर्च करने के लिए बेस्ट टूल कौन सा इस्तेमाल करें. तो आप Google keyword planner, Ubersuggest और SEMrush जैसे टूल का उपयोग कर सकते है.

इन सब टूल को कैसे इस्तेमाल करना है इस विडियो में बताया गया है आप इस विडियो को जरुर देखें.
keyword research kaise kare

Leave a Comment