Jio number check code – जिओ नंबर पता करें

Jio number check code

Jio number check code
Jio number check code – जिओ नंबर पता करें 

How to find jio sim number

हेल्लो दोस्तों आज की इस लेख में हम बात करेंगे की आप अपने जीओ मोबाइल या फिर जिओ सिम का नंबर कैसे पता कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है.

अपने जिओ SIM का नंबर निकालने के लिए आप इनमें से कोई भी तरीका अपना सकते है. आपको आपका जीओ नंबर मालूम पड़ जायेगा.

1. By USSD Code (Without App)

अगर आपने My Jio App इनस्टॉल नहीं किया है तो आप USSD के माध्यम से भी अपना जिओ नंबर जान सकते है उसके लिए अपने मोबाइल में डायल कीजिये *1#

2. By SMS (Without App)

यदि आप अपना Jio number SMS के माध्यम से जानना चाहते है तो यह भी एक फ्री तरीका है इससे आप अपना जिओ नंबर जान सकते है. SMS  के जरिये JIO Number  चेक करने के लिए आपको नीचे दिए गए नंबर पर मिस कॉल करना होगा.

मिस कॉल करने के बाद आपको JIO की तरफ से SMS आएगा जिसमें आपका My Jio Number दिया होगा. अपना JIO Number चेक करने के लिए इस नंबर पर Miss Call करें – 1299

3. JIO Customer Care

जी हाँ दोस्तों यदि आपके मोबाइल में ही JIO SIM लगा है तो आप अपने मोबाइल से JIO Customer Care में कॉल करके अपना JIO Number पता कर सकते है.

JIO Customer Care में Call करने के लिए आप ये Toll free Number डायल करें – 198

How to Know My Jio Number is active or not

यदि आपने JIO का नया sim card लिया है और आपको नहीं पता कि आपका JIO Sim Activate है या नहीं तो आप यह भी चेक कर सकते है.
JIO Sim Activation पता करने के लिए हम आपको 2 तरीके बताएँगे जो कि नीचे दिए गए है. इन्हें आप फॉलो करके अपनी Sim Card का पता लगा सकते है कि वह Activated है या फिर नहीं.

By Network :

अपने मोबाइल में नेटवर्क सेटिंग कि जांच करके के भी आप जान सकते है कि आपका JIO SIM Activated है या नहीं. इसके लिए आप नीचे दिए गए Steps को Follow करें –
Go to Mobile Settings > Dual SIM & Mobile Data > Preferred Network Type >Select LTE Only / 4G/3G/2G (Auto)
Mobile Network Settings किसी – किसी मोबाइल में थोडा अलग स्टेप में जाने के बाद मिलेगी जैसे –
Settings > More network > Mobile Network > Network Mode, Select LTE only.
इस स्टेप से अपने मोबाइल कि network settings को चेक कर ले. इससे यदि आपका JIO SIM Activate होगा तो Automatic मोबाइल में Network Show होने लगेगा.

By Call Customer Care:

आप Jio Customer care में कॉल करके भी अपनी JIO SIM Activation का Status जान सकते है.
All JIO SIM Cards Customer Care No. 1800 889 9999

All Jio USSD Codes 2021

Find Details

Jio USSD Codes

Know Number

Dial *1#

Check 4G data usage

MBAL to 55333

Check prepaid balance & validity

SMS BAL to 199

Know bill amount

SMS BILL to 199

Check current tariff plan

SMS MYPLAN to 199

Activate 4G data

Call 1925 or SMS START to 1925

Check net balance

use MyJio app

Deactivate Jio Caller Tune

*333*3*1*2#

Know Jio number of JioFi device

SMS JIO to 199

Postpaid Main Menu

*111# or *222#

Start Jio Postpaid Miss Call Alert Service

*123*30#

Know balance/Talktime

*333#

Leave a Comment