Computer General knowledge in Hindi | Computer Notes

Computer General knowledge in Hindi

आज का युग कंप्यूटर का युग है. आज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में कंप्यूटर का बहुत महत्व है. विशाल पैमाने पर गणना करने वाले इस इलेक्ट्रॉनिक सयंत्र को कंप्यूटर कहा जाता है. अर्थात कंप्यूटर वह मशीन है जिसके द्वारा स्वचालित रूप से विविध प्रकार के आकड़ों को संसाधित एवं संचयित किया जाता है. पहला  कंप्यूटर मार्क – 1 था, जो कि 1937 ई. में  बना था.

Computer General knowledge in Hindi

आज के इस लेख में हम What is Computer in Hindi की पूरी जानकारी देने वाले है. इस लेख में आपको कंप्यूटर क्या है? इसका कार्य उपयोग और विशेषताओं की पूरी जानकारी मिलेगी.

कंप्यूटर (Computer)  क्या है ?

कंप्यूटर एक विधुत  – यांत्रिक या इलेक्ट्रो –  मैकेनिकल उपकरण है, जो उपयोगकर्ता से इनपुट लेता है और उसकी प्रोसेसिंग करने के बाद आउटपुट उपयोगकर्ता को दे देता है.

इनपुट : इनपुट का अर्थ है यूजर के द्वारा जो कमांड या निर्देश कंप्यूटर को दिए जाते है.

प्रोसेसिंग : कंप्यूटर हमारी भाषा नहीं जानता है. यह केवल दो अंकों की बाइनरी भाषा को जानता है. जो 0110011001100 है. सबसे पहले कंप्यूटर हमारी भाषा को बाइनरी भाषा में बदलकर उसे समझता है. और उसके बाद बाइनरी डाटा को उपयोगकर्ता की भाषा में बदलता है. ताकि वह उपयोगकर्ता उसके परिणामों को समझ सके.

आउटपुट: आउटपुट का अर्थ है कंप्यूटर में यूजर द्वारा दिए गए निर्देश का परिणाम.

मान लीजिये एक यूजर 5+3 का परिणाम जानना चाहता है.  और इस उदाहरण में इनपुट 5+3 है. कंप्यूटर इस इनपुट को लेने के बाद  5+3 को बाइनरी भाषा में बदलता है. ताकि इस इनपुट को समझ सके. और इसके बाद वह बाइनरी भाषा में ही परिणाम निकाल कर उसे यूजर की भाषा में आउटपुट प्रदान करता है. जो 5+3 = 8 है. यही परिणाम आउटपुट है.

अकसर लोग सोचते है कि कंप्यूटर सबसे शक्तिशाली मशीन है परन्तु ऐसा नहीं है. यह एक स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो तीव्र गति से कार्य करता है और एक भी गलती नहीं करता है. इसकी क्षमता सिमित है. यह अंग्रेजी शब्द कंप्यूट से बना है. जिसका अर्थ गणना करना है. हिंदी में इसे संगणक कहते है.

कंप्यूटर में दिए जाने वाले कार्य को कंप्यूटर अकेला नहीं करता है. यह अपने कार्य को करने के लिए कई तरह के उपकरणों तथा program की सहायता लेता है.

कंप्यूटर के ये उपकरण और program क्रमश : Hardware और software है. जिनकी मदद से यह कार्य करता है.

कंप्यूटर एक मशीन है जो यूजर के निर्देश के अनुसार कार्य करता है. कंप्यूटर की Memory Power  मनुष्य की तुलना में अधिक होती है.

कंप्यूटर की विशेषताएं :

    • यह तीव्र गति से कार्य करता हैजिससे समय की बचत होती है.
    • यह त्रुटिरहित कार्य करता है. अर्थात कोई गलती नहीं करता है.
    • यह स्थाई तथा विशाल स्टोरेज की सुविधा देता है.
    • यह पहले से निर्धारित निर्देशों के अनुसार तीव्र निर्णय लेने में सक्षम है.

कंप्यूटर के उपयोग :

    • शिक्षा के क्षेत्र में
    • वैज्ञानिक अनुसन्धान में
    • रेलवे तथा वायुयान आरक्षण मे
    • बैंक में
    • रक्षा में
    • व्यापार में
    • संचार में
    • मनोरंजन में

कंप्यूटर के कार्य:

    • डेटा संकलन ( Data collection)
    • डेटा संचयन ( Data Storage)
    • डेटा संसाधन (Data Processing)
    • डेटा निर्गमन ( Data Output)

पर्सनल कंप्यूटर क्या है ?

पर्सनल कंप्यूटर व्यक्तिगत उपयोग के लिए होता है. यह आकार में छोटा और कम खर्चीला होता है. यह माइक्रोप्रोसेसर प्रौद्योगिकी पर आधारित है. व्यापार  में इसका उपयोग शब्दों का  संसाधन, लेखांकन करना , डेस्कटॉप प्रकाशन, स्प्रेडशीट तैयार करना एवं भेजना व प्राप्त करना  तथा डेटाबेस प्रबंधन आदि के लिए होता है.

घर में पर्सनल कंप्यूटर का उपयोग मनोरंजन के लिए, ई-मेल देखने के लिए छोटे – छोटे दस्तावेज तैयार करने के लिये भी किया जाता है.

पर्सनल कंप्यूटर के मुख्य भाग :-

  1. सी पी यू (CPU)
  2. हार्ड डिस्क (Hard Disk)
  3. सीडी ड्राइव (CD Drive)
  4. फ्लॉपी ड्राइव  (Floppy Drive)
  5. मॉनिटर ( Monitor)
  6. माउस (Mouse)
  7. की-बोर्ड (Key Board)
  8. यू पि एस  (UPS)
  9. स्पीकर (Speaker)

Leave a Comment