
Chachai Waterfall in Hindi
दोस्तों चचाई जलप्रपात 130 मीटर से अधिक ऊंचाई पर है. और यह मध्यप्रदेश में रीवा जिले के चचाई गावं पर स्थित है. इसलिए इसे चचाई जलप्रपात के नाम से जाना जाता है. यह जलप्रपात मध्यप्रदेश के दुसरे सबसे ऊँचे जलप्रपात में आता है और इसे भारत के सबसे ऊँचे एकल-बूँद जलप्रपात में इसे गिना जाता है.
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु ने इसकी लुभावने करिश्मे और सुन्दरता के लिए इस जलप्रपात कि प्रंशसा की थी. क्योंकि इस नदी पर एक नदी मोड़ का निमार्ण किया गया है, जो बीहड़ नदी के सभी पानी को दो हिस्से में विभाजित करता है, एक टोंस हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट में बिजली उत्पादन के लिए और दूसरा आधा आस-पास के गावों में सिंचाई के लिए.
Chachai waterfall kis nadi per hai ?
चचाई वॉटरफॉल मध्यप्रदेश के रीवा जिले में बीहड़ नदी पर स्थति है.
Chachai Waterfall Height
चचाई जलप्रपात 130 मीटर से अधिक ऊंचाई पर है
Chachai waterfall Photos in rainy season


Chachai Waterfall Images in Summer Season






