Cash Flow Statement Hindi – CASH FLOW क्या होता है?

Cash flow statement Hindi

Cash flow statement Hindi

CASH FLOW (कैश फ्लो) का हिंदी अर्थ है – नकद प्रवाह आप इसे धन का बहाव भी कह सकते है, धन का आना और जाना | आपने अक्सर अपने दोस्तों, मित्रो या परिवार वालो को कहते सुना होगा, कि हमारे पास पैसे तो आते ही है, लेकिन रुकते कहा है, वो तो कही से आते है पता नहीं कहा चले जाते है, और इसलिए लोग ये भी कहते है पैसे हाथ का मैल है, और ये आता – जाता रहता है |

अगर इन बातो को एकाउंटिंग और फाइनेंस की भाषा में कहे तो अक्सर लोग इस तरह की बात अपने CASH FLOW के समभ्ध के बारे में कह रहे होते है, और किसी व्यक्ति के पास धन के आने और जाने की प्रकृति को ही कैश फ्लो कहते है

CASH FLOW एक फाइनेंसियल टर्म है, और वास्तव में CASH FLOW एक विवरण पत्र (Statement) होता है, जिसमे किसी व्यक्ति, संस्था या कंपनी के पास धन किस तरह और कहा से आ रहा है, और आने वाला धन किस तरह तथा कहा जा रहा है, इस बात को बहुत ही आसान तरीके से दिखाया जाता है |

अब अगर किसी बिज़नस के Cash Flow की बात करे तो, किसी समय अन्तराल (Time Period) में एक बिज़नस में आने वाले Cash और बिज़नस से बाहर जाने वाले Cash Movement को Cash flow कहा जाता है, बिज़नस में आने और जाने वाला पैसा या Cash कुछ इस प्रकार हो सकता है.

  1. Incoming Cash – पूंजी के रुप में आने वाले पैसे, माल बेचने या सेवा देने के बदले ग्राहक और क्लाइंट्स से मिलने वाला पैसा, अन्य उधार बाकी.
  2. Outgoing Cash – माल खरीदने या बनाने के लिए किये जाने वाले खर्च, किराया, ब्याज , टैक्स और किसी तरह के अन्य बिज़नस के खर्चे को चुकाने के लिए दिया जाने वाला पैसा |

Cash Flow Statement कैश फ्लो स्टेटमेंट

Cash Flow Statement क्या होता है ?

Cash Flow Statement को हिंदी में नकद प्रवाह विवरण कहते है क्योंकि इसमें कंपनी में आये हुये सभी नकद पैसो और कंपनी से बाहर गये सभी नकद पैसो की जानकारी मिलती है। किसी कंपनी की कुशलता को परखने के कई पैमाने हैं. कैश फ्लो स्टेटमेंट का भी इसके लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे पता चलता है कि किसी कंपनी में कितनी नकदी आती और जाती है | कंपनी इसका कितने कारगर तरीके से उपयोग करती है यहां हम आपको कैश फ्लो स्टेटमेंट के बारे में हर एक चीज बता रहे हैं.

  1. कैश फ्लो स्टेटमेंट को देखकर आप पता लगा सकते हैं कि कंपनी में कितना कैश आया और इससे कितना कैश निकला |
  2. कैश फ्लो स्टेटमेंट की मदद से हम जान सकते हैं कि कोई कंपनी कितनी कुशलता के साथ अपने कैश का इस्तेमाल करती है |
  3. कैश फ्लो स्टेटमेंट की मदद से हम जान सकते हैं कि कोई कंपनी कितनी कुशलता के साथ अपने कैश का इस्तेमाल करती है. वह अपनी कर्ज देनदारियों को निपटाने के लिए कैसे कैश जेनरेट करती है. अपने खर्चों को पूरा करने के लिए कहां से फंड लाती है |
  4. कैश फ्लो स्टेटमेंट अकाउंटिंग अवधि के दौरान कंपनी से कैश के होने वाले इनफ्लो और आउटफ्लो के बारे में बताता है. यानी इसे देखकर आप पता लगा सकते हैं कि कंपनी में कितना कैश आया और इससे कितना कैश निकला |
  5. कैश फ्लो स्टेटमेंट कैश के आधार पर तैयार किए जाते हैं वहीं, अन्य वित्तीय दस्तावेजों को तैयार करने में अकाउंटिंग के विभिन्न तरीकों का इस्तेमाल होता है |

CASH FLOW के प्रकार

जिस तरह किसी बिज़नस में तीन तरह की SITUATION आती है – PROFIT, LOSS, और NO PROFIT NO LOSS, ठीक उसी प्रकार cash flow के तीन प्रकार होते है –

  1. POSITIVE कैश फ्लो – जब बिज़नस में आने वाला CASH , बिज़नस में किये जाने वाले खर्च से ज्यादा है |
  2. NEGATIVE कैश फ्लो – जब बिज़नस में आने वाला CASH , बिज़नस में किये जाने वाले खर्च से कम है |
  3. BREAK EVEN कैश फ्लो – जब बिज़नस में आने वाला CASH , बिज़नस में किये जाने वाले खर्च से दोनों बराबर है |

CASH FLOW STATEMENT कैश फ्लो स्टेटमेंट कैसे बनाएं

कैश फ्लो स्टेटमेंट, फाइनेंसियल स्टेटमेंट के साथ बनाया जाता है, जिसमे बैंक, और Cash दोनों के ओपनिंग बैलेंस को पुरे साल में आने वाले cash को Add करने के बाद उस साल में होने वाले पुरे खर्चो और अन्य पेमेंट को कम किया जाता है.

Opening balance of cash in hand and cash at Bank

+(add) Cash generated from operational activates

+(add) Cash from other sources

और इन सबका टोटल निकालने के बाद, उस साल के सभी cash पेमेंट के टोटल को कम कर दिया जाता है.

-(less)All the operational expenses done during the financial year

-(less)all other expenses done during the financial year

इस तरह आपको एक कैश फ्लो स्टेटमेंट मिल जाता है, जिसको देखने पर आप आसानी से समझ जाते है, कि आपके बिज़नस में आने वाला cash कहा कहा पे खर्च हो रहा है |

Cash flow statement कुछ इस प्रकार से दिखता है इसे Screener.in वेबसाइट से डाउनलोड किया गया है।

Cash flow statement

Cash flow statement video in Hindi

Leave a Comment